27 Dec 2025, 05:31 am

Categories

Home Business Entertainment News Sports Technology

फ्री का माल दिखा तो उठा लो..! सरकारी सामान पर क्यों डोल जाता है ईमान?

लखनऊ में उद्घाटित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के बाहर लगे सरकारी गमलों की चोरी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वीडियो सामने आने के बाद नगर निगम और विकास प्राधिकरण को गमले हटाने पड़े. यह घटना कोई पहली नहीं है, इससे पहले देश के कई शहरों में सार्वजनिक संपत्ति की चोरी के मामले सामने आ चुके हैं.